31-01-2025
RVNL Stocks Return
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार 1 फरवरी को बजट पेश करने वाली हैं. Stock Market Will Remain Open on Saturday. इससे पहले शुक्रवार को दोपहर के कारोबार में PSU रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 476 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए. करीब 97320 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 647 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 213 रुपए है.
3500% Return In 5 Years
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को पिछले 5 साल में 27 मार्च 2020 को 12.75 रुपए के निचले स्तर से अब तक 3500 फीसदी का बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. आरवीएनएल के शेयर पिछले 5 दिन में करीब 20 फीसदी तक मजबूत हुए हैं जबकि पिछले 6 महीने में इसने नेगेटिव रिटर्न दिया है. 31 जुलाई 2024 को रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 601 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. पिछले 1 साल में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेरों ने 308 रुपए के निचले लेवल से निवेशकों को 52 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Budget 2025 and Rail Infra Spendings
शुक्रवार को रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में आई तेजी की वजह कंपनी से जुड़ी खबरें रही हैं जिनमें कहा जा रहा है कि रेलवे को बजट में 20% अधिक आवंटन मिल सकता है. रेल विकास निगम लिमिटेड साल 2003 में भारत सरकार द्वारा स्थापित एक नवरत्न कंपनी है जो रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के कई प्रोजेक्ट करती है.
RVNL Dividend 2025
रेल विकास निगम लिमिटेड 33.4 फ़ीसदी का शानदार डिविडेंड देने के लिए भी जानी जाती है. 30 जून 2024 तक रेल विकास निगम लिमिटेड के पास 83,221 करोड रुपए का मजबूत ऑर्डर बुक था. कंपनी रेलवे, मेट्रो और ओवरसीज प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित करती है. रेल विकास निगम लिमिटेड के तिमाही नतीजे के मुताबिक इसके बिक्री 4073 करोड़ जबकि नेट प्रॉफिट 222.56 करोड रुपए रही है.
FII Bought RVNL Stocks
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है. दिसंबर 2024 में fii ने रेल विकास निगम लिमिटेड के 9.90 लाख शेयर खरीदे हैं और अपनी हिस्सेदारी 5.10 फ़ीसदी तक बढ़ा दी है. रेल विकास निगम लिमिटेड में भारत सरकार की हिस्सेदारी करीब 73 फीसदी और एलआईसी की हिस्सेदारी करीब 6 फीसदी है.
31-01-2025
"The securities quoted are for illustration only and are not recommendatory"
Vikash Bagaria SEBI Registered Research Analyst - INH300008155
Disclaimer: Investments in Securities Market are subject to market Risks Read all the related documents carefully before Investing
For Full Disclaimer & Disclosure please Visit:
https://chartntrade.com/research-disclaimer